Tuesday, March 19, 2024
HomeHindiघरेलु उपचारपतले होने के घरेलू उपाय |Patle Hone Ke Gharelu Upay

पतले होने के घरेलू उपाय |Patle Hone Ke Gharelu Upay

पतले होने के घरेलू उपाय, पतले होने के नुस्खे

सामान्यता पतले लोग patle log ज्यादा सक्रीय रहते है। जो लोग मोटे नहीं होते है उनको बीमारियाँ भी कम ही घेरती है। अब बिना किसी मेहनत, व्यायाम के भी पतला हुआ जा सकता है। आयुर्वेद में हमारे घर की रसोई में बहुत से ऐसे खाद्य पदार्थ है जिनका सही तरह से , सही अनुपात में सेवन करके पतला हो सकते है, patla ho sakte hai, पेट को अंदर किया जा सकता है।
यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बता रहे है जिनको करके पतला हुआ जा सकता है, मोटापे को अलविदा कह सकते है।

hand-logo

यदि कोई व्यक्ति अपना पेट अंदर करना चाहता है तो उसे भोजन से पहले सलाद खाने की आदत डालनी होगी । वस्तुतः खाने के समय के अलावा भी जब भी भूख लगे तो सलाद को ही प्राथमिकता दें। सलाद में ऊपर से थोड़ा सा काला / सेंधा नमक, काली मिर्च एवं नींबू का रस भी निचोड़ कर डालें । इससे शरीर में वसा नहीं जाती है, शरीर में ताकत आती है दिमाग सक्रीय रहता है और शरीर भी सन्तुलित रहता है।

hand-logo

पेट कम करने के लिए अपने भोजन को चबा चबा कर खाएं । यदि आप अपना भोजन धीमे धीमे बहुत चबा चबा कर खाएं , एक कौर को लगभग 32 बार चबाने की आदत डालें तो वजन बढ़ता नहीं है। इससे खाना बहुत जल्दी पच भी जाता है। खाने में सब्जियाँ ज्यादा खाएं। यह पतला होने का अचूक उपाय, अचूक नुस्खा है।

hand-logo

बादाम में रेशा होता है जो शरीर से वसा को जला कर उसे स्‍वस्‍थ्‍य और एक्‍टिव बनाता है। अगर आप नित्य बादाम का सेवन करते है तो आपका पेट नहीं निकलेगा । शाम को नाश्‍ते के तौर पर आपको 15 -20 बादाम खाने चाहिए।

hand-logo

अगर आप अपना वजन कम करना चाहते है तो 10 दिन सुबह शाम खाली पेट एक ताजे पान के पत्ते में 5 साबुत काली मिर्च रखकर खांए फिर 1 घंटे तक कुछ भी ना खाएं , 10 दिन के बाद इसका केवल सुबह ही सेवन करें। इसका लगभग 3 माह तक सेवन करें, इससे आपके पूरे शरीर की फालतू चर्बी निकलने लगेगी । इस बात का ध्यान रखे कि पान के पत्ते सूखे या काले ना हो । यह पतला होने का अचूक नुस्खा है।

hand-logo

वजन कम करने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका मिर्च खाना माना जाता है। मिर्च में पाए जाने वाले तत्व कैप्साइसिन से भूख कम होती है लेकिन ऊर्जा की खपत बढ़ जाती है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है , यह पतला होने का बहुत आसन उपाय है । हरी या काली मिर्च दोनों ही फायदेमंद होती है ।

hand-logo

अगर आप पतला होना चाहते हैं तो अपनी अनामिका उंगली (रिंग फिंगर) में रांगे से बनी अंगूठी पहनिए । इसे किसी भी रविवार के दिन थोड़ा सा काला धागा अपनी अनामिका उंगली पर लपेट कर इसके बाद रांगे की धातु से बनी अंगूठी को उस धागे के ऊपर इस प्रकार पहन लें कि वह काला धागा दिखाई न दें। रांगे की अंगूठी सोना-चांदी आदि धातु का व्यापार करने वाली दुकान पर आसानी से उपलब्ध हो सकती है।


Tag :- पतला, Patla, पतले होने, Patle Hone, पतला होने, Patla Hone, पतले होने के उपाय, Patle Hone Ke Upay, पतले होने के घरेलू उपाय, Patle Hone Ke gharelu Upay, पतले होने के नुस्खे, Patle Hone Ke nuskhe, पतला कैसे होए, Patla kaise hoye,

इस साइट के सभी आलेख शोधो, आयुर्वेद के उपायों, परीक्षित प्रयोगो, लोगो के अनुभवों के आधार पर तैयार किये गए है। किसी भी बीमारी में आप अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ही लें। पहले से ली जा रही कोई भी दवा बंद न करें। इन उपायों का प्रयोग अपने विवेक के आधार पर करें,असुविधा होने पर इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी ।

Pandit Ji
Pandit Jihttps://www.memorymuseum.net
MemoryMuseum is one of the oldest and trusted sources to get devotional information in India. You can also find various tools to stay connected with Indian culture and traditions like Ram Shalaka, Panchang, Swapnphal, and Ayurveda.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Translate »